उरुवा के छात्र निखिल कुमार को जनपद में द्वितीय स्थान.

0
91

Uruva student Nikhil Kumar got second place in the district.

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021
प्रयागराज(Prayagraj): राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 में (आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा) उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकठा नरवर,उरुवा के आठ बच्चे (स्काउट & गाइड) चयनित हुए है। प्रयागराज में कुल 246 चयनित प्रतिभागियों में उक्त विद्यालय के निखिल कुमार वर्मा ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व ब्लॉक को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की इ.प्रधानाध्यापिका प्रतिभा अवस्थी (एडवांस गाइड कैप्टेन) ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 में विद्यालय के 9 बच्चों ने फॉर्म भरा था। उसमे से 8 बच्चों ने (निखिल वर्मा,शिवम पाल,अनन्या,आराध्या शुक्ला,विपिन,आँचल सिंह,राहुल सोनी,चंदन वर्मा) उक्त परीक्षा को सफलता पूर्वक दिया था और सभी 8 बच्चों ने उक्त परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उल्लेखनीय है कि चयनित हुए प्रत्येक बच्चें को चार वर्षों (इंटरमीडिएट) तक एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेंगी। उक्त विद्यालय के स्काउट छात्र निखिल कुमार को जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उरुवा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम, संदीप पांडेय, विनोद मिश्रा, रामसागर मिश्रा, एआरपी उरुवा सुनील शुक्ला,राजेश मिश्रा,प्रीतम दास,विमलेश यादव, रोहित त्रिपाठी, मुकेश शुक्ला, प्रेम नारायण तथा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रयागराज के जिला कमिश्नर आर.एन. विश्वकर्मा, संगठन कमिश्नर वेद प्रकाश भगत, जिला सचिव राज नारायण शुक्ल, जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम खां, जिला गाइड कैप्टन श्रीमती प्रवीण सिंह व विद्यालय के स्टाप डॉ.रामराज तिवारी ने समस्त छात्र/छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कोटिशः बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाये दी है और कहा कि हमेसा ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और अपने कठिन परिश्रम तथा मेहनत के बल पर ब्लॉक व विद्यालय का नाम ऊंचा करें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here