अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। मई माह से लेकर जून के आखिरी तक कस्बे सहित क्षेत्र में मजारों के उर्स का सिलसिला जारी रहता है।और कभी कभी तो अंग्रेजी तारीख या दिन के हिसाब से एक साथ कई उर्स मनाए जाते हैं।ऐसा ही इस बार भी देखा जा रहा है कि कस्बे सहित क्षेत्र में एक साथ चार मजारों के उर्स का उर्स मनाया गया।जून माह की पहली तारीख को मनाया जाने वाला हजरत पंछी पीर बाबा और जून माह की पहली गुरुवार को मनाया जाने वाला हजरत कासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स एक साथ मनाया गया जबकि कस्बे में हजरत इनायत शहीद बाबा का सालाना उर्स भी गुरुवार को ही मनाया गया तो वहीं क्षेत्र के ग्राम परछा स्थित हजरत परदेशी पीरबाबा का सालाना उर्स भी एक जून को मनाया गया जिसमें गुरुवार की रात शानदार कव्वालियों का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी मजारों में लंगर के आयोजन के साथ ही चादर पोशी और फातिहा हुई और हजारों जायरीनों ने उर्स के सभी प्रोग्रामों में बढ चढ कर भाग लिया।हजरत कासिम शहीद बाबा के उर्स में कमेटी अध्यक्ष नवाब उददीन, कमाल उददीन, जुम्मू, बबलू, सभासद शिवकुमार, कमरुद्दीन, नुसरत अली सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।