डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के वासा दरगाह स्थित हजरत मखदूम सैयद हिसामुद्दीन केनानी फिरदौसी रहमतुल्लाह का सालाना उर्स मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मजार पर आना शुरू हो गया था हालांकि इस बार बड़े झूले का परमिशन प्रशासन ने नहीं दिया। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल वासा दरगाह 595 व उर्स मनाया गया।
मजार पर हर धर्म के लोग अपनी मन्नत मांगते हैं क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ कानपुर लखनऊ मुंबई आदि शहरों से श्रद्धालु आते हैं मज़ार पर चादर गागर भंडारा आदि का प्रोग्राम होता है तथा रात में कव्वाली का प्रोग्राम होता है जो पूरी रात चलता है जिसमें कानपुर बलरामपुर लखनऊ आदि शहरों के कव्वाल शिरकत करते हैं सुबह में गूसुल कर चादरपोशी की गई उसके बाद आए हुए सभी मेहमानों का संयोजक मोहम्मद मदनी ने शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर काजी सुहेल अहमद, शमीम, मोहम्मद मदनी अदनान, फरहान, फैसल, सब्बू मोहम्मद कैफ अफसर हामिद अजीम आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।