लखनऊ। (Lucknow) कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए उर्स कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए लगातार दूसरी बार उर्स और मेला स्थगित करने का एलान किया है। सआदतगंज के यासीनगंज राम नगर मे स्थित हज़रत शहीद इमाम अली शाह बाबा की मज़ार पर होने वाले उर्स आयोजन कमेटी के उसमान जोगी उर्फ कल्लू नेता ने इन्स्पेक्टर सआदतगंज को लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि बाबा की मज़ार पर लगातार 41 वर्षो से सलाना उर्स हर वर्ष की 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक उर्स मनाया जाता था उर्स के मौके पर यहा भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता था । हर वर्ष आयोजित होने एक सप्ताह के मेले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे मेले में हज़ारो लोगो की भीड़ एक होती थी। उर्स के आयोजक उसमान जोगी ने बताया कि साल 2020 मे भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उर्स को स्थगित किया गया था इस बार फिर से कोरोना वायरस बढ़ रहा है लिहाज़ा कोरोना वायरस की रोकथाम के उर्स और मेले को स्थगित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि 30 जनवरी 2020 को भारत मे कोरोना वायरस का पहला मरीज़ मिला था 25 मार्च 2020 से पूरे देश मे लाक डाउन लागू किया गया था । कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन में पूजा स्थल सहित पूरे देश मे वैवाहिक, राजनितिक संाकृतिक कार्यक्रमो सहित सभी कार्यक्रमो पर पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया था।
देशवासियो द्वारा पूरे देश मे लाक डाउन के दौरान घरो मे रह कर कोरोना से लड़ाई लड़ी गई थी जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीज़ो मे कमी देखने को मिली थी हालात धीरे धरे सामान्य हो रहे थे लेकिन कोरोना की लहर एक बार फिर से बढ़ने लगी तो सरकार ने फिलहाल लाक डाउन का एलान तो नही किया है लेकिन कोविड 19 गाईड लाईन के तहत सोशल डिस्टेंिसग और मास्क लगाने का नियम अभी भी उसी तरह तक लागू है। माहे रमज़ान से पहले कोरोना के मरीज़ो की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए ये अन्दाज़ा लगाया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या इसी तरह से बढ़ती रही तो मुमकिन है कि लोगो की ज़िन्दगी को बचाने के लिए सरकार को एक बार फिर से लाक डाउन जैसा सख्त कदम उठाना पड़ जाए।
कोरोना वायरस की रोकथम के लिए जनता को खुद आगे आकर अपनी ज़िम्मेदारी उसी तरह से निभानी होगी जैसे पहले जनता ने कोरोना से लड़ाई मे कन्धे से कन्धा मिला कर साथ चले थे। कोरोना वायरस को मात देने के लिए विश्व भर मे बसे पहले भारत ने वैकसीन बनाई और वैकसीनेशन का काम लगातार जारी है लेकिन कोरोना की रोकथम के लिए वैकसीनेशन ही एक मात्र विकल्प नही है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए के लिए ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंिसग का पालन करे।
Also read