विकासखंड पचपेडवा के सहकारी समिति पर बढ़े दरों पर बिक रही युरिया

0
107

अवधनामा संवाददाता

बलरामपुर एक तरफ सरकार किसने की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है परन्तु सरकारी प्रतिनिधि ही जब सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने पर उतर आये तो सरकार क्या करें ऐसा ही एक मामला पचपेडवा सहकारी समिति से देखने को मिला जहां किसानों को मिलने वाली युरिया 266 रुपए 50 पैसे की जगह 290 से 300 में बेचा जा रहा है रशीद मांगने या रेट पूछने पर कह दिया जाता है कि स्टाक नहीं है ऐसे में किसान मजदुर के लिये समस्या तो होगी ही बढ़े रेट पर खरीदने को मजबूर होता है बताते चलें कि पचपेड़वा से सेट नेपाल सीमा के उस पर अच्छी संख्या में युरिया की सप्लाई बढ़े दामों। पर स्थानीय तस्करों द्वारा की जा रही है ऐसे में जब युरिया नेपाल में जाएगी तो स्थानीय किसानों के लिये समस्या तो होगी ही बताते चलें कि इस संदर्भ में सहकारी समिति पचपेडवा के एक जिम्मेदार कर्मी अमरेश मणि ने जानकारी मांगने पर कहा आप लोगों को मुझसे ज्यादा जानकारी है और यह कहकर घटना के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया ऐसे में स्थानीय प्रशासन किसानों के हित को देखते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें
इरफान सचिव बढ़ते दामों का रेट से पूछा गया तो उन्होंने कह रहे हैं की हम नहीं बताएंगे कोई बात
आप जाकर ADo बिनोद यादव
से पूछिए बढ़ते दामों का रेट

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here