अवधनामा संवाददाता
बलरामपुर एक तरफ सरकार किसने की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है परन्तु सरकारी प्रतिनिधि ही जब सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने पर उतर आये तो सरकार क्या करें ऐसा ही एक मामला पचपेडवा सहकारी समिति से देखने को मिला जहां किसानों को मिलने वाली युरिया 266 रुपए 50 पैसे की जगह 290 से 300 में बेचा जा रहा है रशीद मांगने या रेट पूछने पर कह दिया जाता है कि स्टाक नहीं है ऐसे में किसान मजदुर के लिये समस्या तो होगी ही बढ़े रेट पर खरीदने को मजबूर होता है बताते चलें कि पचपेड़वा से सेट नेपाल सीमा के उस पर अच्छी संख्या में युरिया की सप्लाई बढ़े दामों। पर स्थानीय तस्करों द्वारा की जा रही है ऐसे में जब युरिया नेपाल में जाएगी तो स्थानीय किसानों के लिये समस्या तो होगी ही बताते चलें कि इस संदर्भ में सहकारी समिति पचपेडवा के एक जिम्मेदार कर्मी अमरेश मणि ने जानकारी मांगने पर कहा आप लोगों को मुझसे ज्यादा जानकारी है और यह कहकर घटना के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया ऐसे में स्थानीय प्रशासन किसानों के हित को देखते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें
इरफान सचिव बढ़ते दामों का रेट से पूछा गया तो उन्होंने कह रहे हैं की हम नहीं बताएंगे कोई बात
आप जाकर ADo बिनोद यादव
से पूछिए बढ़ते दामों का रेट