कम खाद होने के कारण लाइन में लगे लोगों को नही मिली खाद
लोटन सिद्धार्थनगर। जिले मे धान के खेती के जीसन मे यूरिया खाद के लिए किसान सरकारी समितियों पर सुबह से ही लाइन लगाकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे लेकिन जितनी खाद विकास खण्ड लोटन क्षेत्र के समितियों पर खाद चाहिए उतनी मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही जिससे किसान परेशान नजर आ रहे है कुछ किसानों ने बताया कि हम लोग सुबह से लाइन में लगे थे लेकिन खाद नही मिला खत्म हो गया।
लाइन में खड़े किसानों ने बताया की इसी तरह डी ए पी खाद जब समिति पर आइ थी तब भी लम्बी लम्बी लाइन लगी थी खाद न मिलने के कारण हम लोगों की फसल खराब हो गई है प्राइवेट दुकान पर भी खाद उपलब्ध रहता तो फसल खराब नही होता कही कही प्राइवेट दुकान पर खाद रहता है तो कुछ सर्त लगा कर खाद 500,600या 700तक पैसा लेकर दे रहे है हम गरीब किसान कहा से ले।
हम लोग सचिव से बार बार सम्पर्क कर रहे थे कि मुडिला साधन सहकारी समिति पर खाद किस दिन मिलेगा जानकारी होते ही हम लोग सुबह से लाइन में खड़े है। सचिव दिपक कुमार सिंह ने बताया कि समिति पर जो खाद उपलब्ध था मुडिला न्या पंचायत के लोगों को आधार कार्ड व खतौनी के हिसाब से सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानों को खाद दे दिया है कुछ किसानों को खाद नही मिला है खाद खत्म हो गया था। काफी भीड़ होने के कारण लोटन थाने से हल्का दरोगा वीरेन्द्र कुमार पासवान को मय फोर्स के साथ बुलाना पडा।