मुस्लिम बाहुल्य स्कूलों में तैनात हों उर्दू शिक्षक- रजिया सुल्तान

0
40

Urdu teachers should be posted in Muslim majority schools - Razia Sultan

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज (Prayagraj):   भारतीय जनहित कल्याण समिति की प्रबंधक/ सचिव रजिया सुल्तान( समाज सेविका) ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन में परिषदीय विद्यालयों में तैनात उर्दू शिक्षकों का स्थानांतरण एवं समायोजन उर्दू छात्र संख्या वाले स्कूलों में करने की मांग की है। बुधवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित प्रेषित ज्ञापन में रजिया सुल्तान ने बताया है कि ऐसे परिषदीय विद्यालयों में उर्दू शिक्षक तैनात हैं जहाँ एक भी छात्र- छात्राएं उर्दू पढ़ने वाले नहीं है कहीं-कहीं तो 2 उर्दू शिक्षक तैनात हैं। जबकि जिन विद्यालयों में 50 से अधिक उर्दू पढ़ने वाले छात्र है वहाँ कोई उर्दू शिक्षक तैनात नही है।उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को आदेशित करे कि उर्दू शिक्षकों को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों वाले परिषदीय विद्यालयों में ही तैनात किया जाए जिससे उर्दू पढ़ने वाले बच्चे प्रदेश की द्वितीय शासकीय भाषा का ज्ञान भी प्राप्त कर सकें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here