Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबारिश होने से उर्द, मूंग और सोयाबीन की फसल हुयी नष्ट

बारिश होने से उर्द, मूंग और सोयाबीन की फसल हुयी नष्ट

 

 

अवधनामा संवाददाता

किसानों ने की मुआवजा दिलाने मांग

ललितपुर। बारिश होने के चलते उर्द, मूंग और सोयाबीन की फसलों में कुडुआ रोग लग जाने से फसलें बर्बाद हो गयी हैं। नष्ट हुयीं फसलों का कृषि विभाग से आंकलन कराते हुये बीमा व मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष खरीब की फसल अच्छी पैदावार होने की संभावना थी लेकिन अचानक कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन हो जाने तथा अत्यधिक बारिश होने के कारण फसलों में कुडुआ नामक रोग लग गया है, जिससे उर्द और मूंग की फसलों में आग सी लग गयी है और काली पड़ गयी बारिश के कारण खेतों में जल भराव हो गया है। जल भराव के कारण भी फसलें नष्ट हो गयी है। ग्रामवासी तथा जनपद वासी वैसे ही प्राकृतिक आपदाओं से परेशान हैं। कभी तेज हवा तो कभी ओलावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि से किसान बरबादी की कगार पर आ चुके हैं। इस वर्ष किसानों ने बैंक एवं साहूकारों से ऋण लेकर फसल बोई, जो अब लगभग नष्ट होने के कगार पर है। ऐसी स्थिति में किसानों को कर्जे की चिन्ता सताने लगी है तथा कई जगह किसान आत्म हत्या भी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत करमरा में संबंधित मौजे करमरा, खिरिया, पाली, बम्होरी, बिरधा कैथोरा तथा पटउआ मौजे की फसलों का अतिशीघ्र आंकलन कर बीमा कंपनी एवं रास्व विभाग की टीम को भेजकर सर्वे कराकर बीमित क्षेत्र की नष्ट होने वाली फसल का बीमा एवं राजस्व विभाग से मुआवजा दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय मुकेश लोधी एड., शशिकान्त लोधी एड., मनोज कुमार व केसमान सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular