Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘‘गोपालजी‘‘ ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग सिस्टम (पी0एम0एस0)...

नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘‘गोपालजी‘‘ ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग सिस्टम (पी0एम0एस0) का किया लोकार्पण

नगर विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘‘गोपालजी‘‘ ने आज नगर विकास विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की आॅनलाइन मानीटरिंग हेतु प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग सिस्टम (पी0एम0एस0) का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्री टंडन ने बताया कि नगर विकास में परियोजनाओं की आॅनलाइन मानीटरिंग हेतु यह मल्टी डायनामिक डैशबोर्ड एवं मोबाइल एप्लीकेशन यूपीडेस्को के सहयोग से तैयार किया गया है। शासन की योजनाओं/परियोजनाओं के क्रियान्वयन में परिदार्शिता तथा भष्टाचार पर अंकुश हेतु जीरो टाॅलरेन्स की नीति राज्य सरकार का अभीष्ट है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में नगर विकास विभाग इस दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है तथा प्रोजेक्ट मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित होने के दृष्टिगत इस दिशा में एक और प्रयास किया जा रहा है।
श्री टंडन ने बताया कि इस डैशबोर्ड मंे नगर विकास की सभी प्रमुख योजनाओं/ परियोजनाओं की जानकारियां जनसामान्य के लिए भी उपलब्ध रहेंगी तथा किस परियोजना में कितनी धनराशि निर्गत की गयी है, इसे भी आसानी से जनसामान्य द्वारा देखा जा सकता है। जनसामान्य द्वारा ूूूण्नतइंदकमअमसवचउमदजचउेण्पद पर जाकर इस पोर्टल से नगरीय निकायों में नगर विकास विभाग के माध्यम से स्वीकृत धनराशियों से कराये जा रहे कार्यो का पूर्ण विवरण यहाॅ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही साथ प्रत्येक कार्य की स्थलीय प्रगति की फोटोग्राफ भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस आॅनलाइन मानीटंिरंग के माध्यम से परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, कार्यो का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध रूप से अनुश्रवण एक क्लिक पर किया जाना सम्भव हो सकेगा।
प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग श्री दीपक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में इसको मूर्तरूप दिया जा सका। नगर विकास विभाग के अधिकारियों के सकारात्मक प्रयास तथा यूपीडेस्को के सहयोग की मा0 मंत्री जी द्वारा सराहना की गयी।
इस अवसर पर विशेष सचिव नगर विकास डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, स्थानीय निकाय निदेशक डाॅ0 काजल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular