अवधनामा संवाददाता
स्वच्छता के लिए की 60 दिन के अभियान की शुरुआत
सहारनपुर। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने शुक्रवार की सुबह प्रदेश के सभी निगमों के महापौर व नगरायुक्तों तथा निकाय अध्यक्षों व अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए प्रदेश को स्वच्छता में देश में पहले पायदान पर लाने का आह्वान किया। उन्होंने शहरों में नागरिक सुविधाओं का स्तर ऊंचा उठाने और शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए 60 दिवसीय 12 सूत्री विशेष अभियान की भी शुरुआत की। वर्चुअल संवाद में नगर विकास मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे भी मौजूद रहे। सहारनपुर से मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह सहित निगम के सभी अधिकारी वर्चुअल संवाद में उपस्थित रहे।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छता में उत्तर प्रदेश का देश में पांचवा स्थान है। यदि हम संकल्प ले लें तो प्रदेश को पहले स्थान पर ला सकते है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प से अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी शहरों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सौ प्रतिशत तक पहुंचाना है। उन्होंने वायु गुणवत्ता के सुधार पर जोर देते हुए कहा कि यह तभी संभव है जब हम प्रदेश की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सड़क किनारे व डिवाइडरों पर पौधा रोपण कराने, ग्रीन बेल्ट विकसित करने तथा मुख्य स्थलों पर वर्टिकल गार्डन और पार्काे को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री ने सभी निगमों व निकायों से अपनी आय के संसाधन बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि नगर विकास के लिए अन्य संसाधन बढ़ाये जा सके।
नगर विकास मंत्री शर्मा ने स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जा रहे जंक्शनों पर चल रहे विकास कार्याे को उक्त 60 दिन की अवधि में पूरा करने, जंक्शन पर सुगम यातायात के लिए लेफ्ट फ्री ट्रेफिक हेतु बोर्ड लगाने तथा आवश्यकतानुसार चौड़ा करने और फुटपाथ ठीक कराने, स्थानीय निकायों में अवस्थित चौराहों को शासनादेशों के आधीन पीपीपी मॉडल पर विकसित करने, लोकनिर्माण विभाग व निगमो व निकायों द्वारा सड़कों पर लेन पेंटिंग व जेब्रा क्रॉसिंग आदि की मार्किंग कराने, वॉल पेंटिंग्स कराने के अलावा शहर के मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक व पर्यटन स्थलों पर दैनिक रुप से शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच द्वितीय पाली में सफाई कार्य कराने और कूडे़ का उठान कराने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री ने साठ दिवसीय अभियान में उक्त के अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर कूड़ा डलाव स्थानों को शत प्रतिशत समाप्त करने तथा अन्य कूड़ा कलेक्शन केंद्रों को चिन्हित करते हुए वहां कॉम्पैक्टर लगाने या उन स्थलों की तीन तरफ से आर सी सी दीवार बनाकर उन्हें ग्रीन शीट से कवर करने, शहर के जिन मुख्य नालों-नालियों से दुर्गंध आती है और प्रदूषण फैल रहा है उनका जैविक उपचार व पादप उपचार कराने तथा वर्षाकाल में जल भराव की स्थिति से बचने के लिए नाले-नालियों का विशेष सफाई अभियान चलाने, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की डायरेक्टरी बनाकर उनका रख रखाव ठीक कराने तथा संचालन की समुचित व्यवस्था करने, एसटीपी संचालन दुरुस्त करने तथा शहर में होर्डिंग स्थलों का चिन्हांकन कर उन्हें व्यवस्थित करने और प्रमुख स्थानों पर निगम की ओर से डिजिटल होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए है। वर्चुअल बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, जल निगम के जेई, मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।