यूपीएससी-सीएसई 2024: अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर इन नियमों का करना होगा पालन

0
99

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रांरभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थी ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 16 जून, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रिक्तियों की संख्या परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं और विभागों में लगभग 1056 पदों को भरा जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here