बसपा की सरकार मे होगा सर्व समाज के गरीबों का उत्थान : के.के.गौतम

0
154

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर कैडर करना होगा वोट हमारा राज्य तुमारा नहीं चलेगा के नारे के तहत अभियान चलाकर आम मतदाताओं को जागरूक करने काम कार्यकर्ता करे।

उक्त बातें बसपा मंडल प्रभारी के के गौतम ने बाँसी विधानसभा के जीवपुर सेकटर व बूथ सतरयी कैडर कैमप के दौरान कही। उन्होंने ने कहा कि जब तक बसपा सरकार नहीं बनेगी तब तक गरीबों का भला होने नहीं है सर्व समाज का उत्थान बसपा सरकार मे है।

बैठक को संबोधित करते जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि गरीबों मजलूमो पर हो रहे अत्याचार तभी बंद होगा जब देश प्रदेश मे बसपा सरकार होगी अपनी सरकार बनाने के लिए बूथ कमेटी मजबूत करे।

बैठक का संचालन सेक्टर अध्यक्ष रामनरेश गौतम व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश कुमार गौतम ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अशीस कुमार गौतम चंद्रबहाल गौतम मोहम्मद कैफ महताब अहमद विनोद कुमार मौर्य लालमनि गौतम बाबू लाल जयकरम सुरेंद्र कुमार माधव प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here