अवधनामा संवाददाता
बांदा। कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, आयोध्या द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2023 की प्रवेश परीक्षा में स्नातक की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं निदेशक, प्रशासन एवं अनुश्रवण डा0 बी0के0 सिंह दिनांक 30.05.2023 स्नातक परीक्षा के दौरान निरीक्षण हेतु आदर्श बजरंग इण्टर कालेज, बांदा में मौजूद रहे। उपकुलसचिव डा0 राजीव उमराव ने बताया कि स्नातक के प्रवेश परीक्षा हेतु 10 जिलों में केन्द्र बनाये गये थे जिसमें बांदा में 389 में 359 उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ने यह भी बताया कि यूपीकैटेट-2023 की 31 मई 23 में परास्नातक एवं पीएचडी के प्रवेश परीक्षा में 232 अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा हेतु बैठना है।