जिले के 22 केंद्रों पर सम्पन्न होगी उ.प. पुलिस भर्ती परीक्षा

0
140

अवधनामा संवाददाता

नकलविहीन, सुचिता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं परीक्षा : डीएम

17 व 18 फरवरी को होनी है पुलिस भर्ती परीक्षा

दो जोनल, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 22 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की हुई है तैनीती

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में बैठक संपन्न हुई।

उन्होंने सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा की जो नियम- शर्तें भर्ती बोर्ड ने निर्धारित की हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा संपन्न होगी। सचेत किया कि किसी शिक्षक, चपरासी या अन्य कोई भी परीक्षा केंद्र का स्टाफ मोबाइल नही रखेगा, सिवाय अनुमन्य अधिकारी के। सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम, गैलरी, और कक्ष सीसीटीवी कैमरे से युक्त होने चाहिए। अगर कहीं गैलरी में कैमरे नही लगे तो नामित कार्यदाई संस्था से शीघ्र लगवा लें। उ.प्र. पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी 2024 को प्रत्येक दिवस दो सत्रों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक जनपद कुशीनगर के निर्धारित कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराने हेतु 2 जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टैटिक मजिस्ट्रेट जो जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी है नामित किए गए है। इसके अलावे 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व भी नामित किए गए है। आधे घंटे पूर्व/भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित नियत समय पर सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे इसलिए सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध से समय के अंतर्गत अपने निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें। समय सीमा के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। कोषागार के डबल लाकर से पेपर प्राप्त करने, पेपर परीक्षार्थियों में वितरण आदि समस्त कार्य भर्ती बोर्ड के निर्देश के अनुसार हो। किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए संबंधित जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी। अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर और समाप्ति तक के सभी बिंदुओं के बारे में बैठक में शामिल सभी को अवगत कराया। बताया कि जनपद में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि द्वारा सम्पादित कराए जाने वाले क्रियाकलापों/कार्यों से अवगत कराया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा पूर्णतः नकलविहीन, सुचिता, पारदर्शिता, निष्पक्षतापूर्ण रूप से कराना है। यह बहुत ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here