UP News: शादी में दूसरी पत्नी को बच्चे के साथ देख भागा दूल्हा, मंडप में मचा हंगामा

0
17

संतकबीरनगर से आई बारात में जयमाल के समय एक महिला बच्चे के साथ पहुंची और उसने दूल्हे को अपना पति बताया। यह देखकर दूल्हा मंडप छोड़कर भाग गया। लड़की के पिता ने दूल्हे और उसके परिवार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेवास गांव में बुधवार की रात मंडप में बच्चे को लेकर पहुंची पहली पत्नी को देख दूल्हा भाग निकला।जयमाल के समय हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई।लड़की के पिता ने लड़के व उसके स्वजन के विरुद्ध धोखा देकर रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए सहजनवां थाना पुलिस को तहरीर दी है।

पाली ब्लाक के नेवास गांव में रहने वाली लड़की के पिता ने तहरीर में लिखा है कि बेटी की शादी संतकबीरनगर के घनघटा थानाक्षेत्र स्थित जिगिना गांव के अजय कुमार के साथ तय की थी। परिवार ने पूरी उम्मीद और खर्च के साथ शादी की तैयारियां की थीं।

तय कार्यक्रम के अनुसार, 21 मई की शाम करीब 50 बरातियों के साथ अजय कुमार बरात लेकर गांव में पहुंचा।द्वारपूजा,भोजन के बाद जयमाल की तैयारी शुरू हुई। ठीक उसी समय मंच पर पहुंची एक महिला की गोद में बच्चा था।

स्टेज पर पहुंचकर उसने बताया कि अजय उसका पति है।ये मेरा बच्चा है। महिला ने बताया कि उसका मायका पीपीगंज थाना क्षेत्र में है। शोर-शराबा और हंगामे के बीच जैसे ही उन्होंने सूचना पुलिस को दी अजय मौका देखकर मंडल से भाग निकला।

बारात में आए अन्य लोग भी धीरे-धीरे खिसक लिए। लड़की के पिता ने तहरीर में लिखा है कि शादी के आयोजन में नकद उपहार, मंडप सजावट, भोजन और अन्य इंतज़ाम पर करीब तीन लाख रुपये खर्च किए गए थे। साथ ही बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी भारी आघात पहुंचा है।

आरोपित व उसके स्वजन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और बेटी के साथ ऐसा छल न हो।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोप की जांच कराई जा रही है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here