Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeSliderUP News: रामपुर में हाईटेंशन लाइन पर लटक रही पतंग की डोर...

UP News: रामपुर में हाईटेंशन लाइन पर लटक रही पतंग की डोर छूने से बाइक सवार की मौत, पत्नी घायल

रामपुर में हाईटेंशन लाइन से लटक रही पतंग की डोर छूने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर रिश्तेदार के लिए खाना लेकर जा रहा था। पतंग की डोर में लोहे का तार बंधा होने के कारण करंट लगने से हादसा हुआ जिसमें पत्नी भी झुलस गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

रामपुर। बाइक पर पत्नी के साथ जा रहे व्यक्ति की हाईटेंशन लाइन पर लटक रही पतंग की डोर छूने से मौत हो गई। डोर पर लोहे का पतला तार बंधा होने के कारण उसमें करंट आ गया था। हादसे में मृतक की पत्नी का भी हाथ झुलस गया।

घटना गंज कोतवाली क्षेत्र में डिग्री कालेज रोड की है। पुलिस लाइन के पास डूंगरपुर में रहने वाले 42 वर्षीय रामचंदर डीसीएम चलाते थे। उनके एक रिश्तेदार जौहर अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार को वह अपनी पत्नी आशा के साथ बाइक से अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार के लिए खाना लेकर जा रहे थे।

डिग्री कालेज चौराहे पर बैंक्वेट हाल के पास ऊपर गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर पतंग की डोर लटक रही थी। उन्होंने हाथ से डोर को हटाया तो उन्हें करंट ने पकड़ लिया। उनकी चीख निकल गई। पत्नी ने हाथ से डोर हटाने का प्रयास किया तो उन्हें झटका लगा और वह नीचे गिर गईं। उनका हाथ झुलस गया। उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग आ गए। डंडे से बाइक सवार के हाथ पर चिपकी डोर को हटाया। तब तक वह बेहोश हो गए थे।

उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डूंगरपुर बिजलीघर के कर्मचारी आ गए। उन्होंने पतंग की डोर को हटाया। लोगों का कहना था कि पतंगबाजी करने वाले अपनी पतंग कटने से बचाने के लिए लोहे के तार बांध देते हैं।

गंज कोतवाली प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular