उप्र उपचुनाव : बटेंगे तो कटेंगे के मुकाबले जुड़ेंगे तो जीतेंगे की लगी होर्डिंग

0
70

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की घोषणाओं के बाद एक के बाद एक होर्डिंग लगाकर प्रचार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर लगी होर्डिंगों के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से पहले 27 के सत्ताधीस वाली होर्डिंग लगाई गई और अब दिवाली के अवसर पर जुड़ेंगे तो जीतेंगे वाली होर्डिंग लगा दी गई।

उपचुनाव से पहले देवरिया के रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय यादव ने राजनीति को गरमाने के लिए जुड़ेंगे तो जीतेंगे वाली वोटिंग लगाई है। लखनऊ शहर के अलावा पूर्वांचल के गोरखपुर बेल्ट में भी इन होर्डिग को सड़कों किनारे लगा हुआ देखा जा सकता है। विजय यादव समाजवादी पार्टी के अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं और शिवपाल यादव खेमे के चेहरे के रूप में आते हैं।

उपचुनाव के वर्तमान परिदृश्य में होर्डिंग लगाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद तीसरा नंबर निषाद पार्टी का भी है। निषाद पार्टी के नेताओं ने भी उपचुनाव को ध्यान में रखकर अभी तक दो प्रकार की होर्डिंग लगाकर अपना चुनावी संदेश दिया है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष को 27 का मुख्य चेहरा बताते हुए ये होर्डिंग लगाई गई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here