अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार पर बाजार खोले जाने की मांग को लेकर उ.प्र.व्यापार मण्डल ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर सभी भाइयों की बहनें दूर दूर से आ कर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और इसके साथ भाई बहिनों के द्वारा एक दूसरे को उपहार भेंट किये जाते हैं। बताया कि यह एकमात्र त्यौहार है जो भाई-बहन के सम्मान और प्रेम का प्रतीक है, ऐसे में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तो अन्य दिवसों पर खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ ज्यादा होगी। बताया कि प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की अपील को स्वीकार करते हुए बंदी दिवस के दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी, जिसको जनपद के व्यापारियों ने बहुत सराहा था। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी ललितपुर नगर व समस्त जनपद के व्यापारियों के आग्रह को पुन: आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए आह्वान किया कि इस माह आने वाले रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के तहत लागू बाजार बंदी को हटाकर समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग उठायी। अन्यथा की स्थिति में अन्य दिवसों में ज्यादा भीड़ बाजारों में होगी, और क्रेता व विक्रेता कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन नहीं करपाएंगे। हम सभी व्यापारी आप को आश्वस्त करते हैं की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को खोलेंगे। उन्होंने आगामी पर्व रक्षाबंधन पर क्रेता विक्रेता के हित को ध्यान में रखते हुए बंदी दिवस को अस्थायी रूप से स्थगित करने की मांग उठायी। इस दौरान अध्यक्ष अध्यक्ष नरेंद्र कड़ंकी, महामंत्री अज्जू बाबा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय साइकिल, नगर अध्यक्ष संजय जैन रसिया, नगर महामंत्री गिरीश पाठक सोनू, जिला अध्यक्ष युवा शानू बाबा, नगर अध्यक्ष युवा दीपक राठौर, समस्त व्यापारीगण व पदाधिकारी मौजूद रहे।