UP Board Result 2025: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की बड़ी अपडेट, जानें संभावित तारीख

0
29

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे चेक कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में कराया गया था। वहीं अब हाल ही में मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है कि परीक्षा के परिणाम अप्रैल के आखिर में जारी हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसारा, यूपीएमएसपी के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि 10 और 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल तक पूरी होने की संभावना है।

इसके बाद, 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल के अंत तक जारी किए जाने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है, तो मुमिकन है कि 25 से 30 अप्रैल, 2025 के बीच परिणामों की घोषणा कर दी जाए। हालांकि, परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की डेट और टाइम के बारे में फिलहाल कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए छात्र-छात्राओं को सटीक डेट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट करते करना चाहिए।

UP Board 10th, 12th Result Date 2025: हाईस्कूल की 50 कॉपी जांच सकेंगे परीक्षक

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की काॅपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान, दोनों कक्षाओं की करीब ढाई करोड़ से अधिक कांपियों की जांच की जा रही है। इन सेंटर पर परीक्षक एक दिन में हाईस्कूल की 50 और इंटरमीडिएट की 45 कॉपी जांच रहे हैं। बता दें कि बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल, 2025 तक होना है। इसके बाद, रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

UP Board Class 10th and 12th Result Date 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिट रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले
  • छात्र-छात्राओं को UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • होमपेज पर उपलब्ध UPMSP हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इंटरमीडिएट (कक्षा 12) रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां, अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें।
  • आपकी UPMSP कक्षा 10वीं और 12वीं मार्कशीट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here