एमएलसी चुनाव को लेकर यूपी-बिहार बार्डर सील

0
67

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। बिहार प्रदेश में आज हो रहे विधान परिषद के मतदान को लेकर यूपी पुलिस मुख्यालय से आये आदेश के बाद पटहेरवा थाने के समउर बाजार सहित बिहार प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्गो को रविवार को देर रात्रि में पुलिस ने सील कर दिया।
बताते चले बिहार प्रदेश में आज सोमवार को मतदान हो रहे है एमएलसी चुनाव को लेकर दोनो प्रदेशो के प्रसासनिक अफसरों की आपसी बातचीत के बाद मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बिहार यूपी बार्डर को सील किये जाने की सहमति बनी थी जिसके क्रम में पटहेरवा थाने की समउर पुलिस ने रविवार को देर रात थाना क्षेत्र के विहार प्रदेश को जोड़ने वाले समउर बाजार कस्बे में पुलिस चौकी के सामने व रकबा- पंचदेवरी मार्ग पर रकबा राजा गांव के समीप बेरिकेटिंग लगाकर यूपी बिहार बार्डर को सील कर दिया जिस कारण बस ट्रक और चार पहिया वाहन से यात्रा करने वालो को काफी परेशानियो का सामना करना पडा है बताया जाता है कि सोमवार देर  शाम तक बार्डर सील रहेगा इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज समउर प्रमोद कुमार ने बताया कि बार्डर सील किये जाने का आदेश उच्चाधिकारियों के याहा से आने के बाद बॉर्डर को पूर्ण रूप से सील किया गया है एम्बुलेंस के आने जाने की छूट रहेगी बाकी वाहनो का आवागमन रोका गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here