यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सीसी0 टीवी0 के निगरानी में हुई संपन्न

0
147

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सीसी0 टीवी0 के निगरानी में हो रही परीक्षाए, धांधली को देखते हुए किये गये कड़े इंतजाम,संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी संपन्न।

बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत अतरौलिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसके अंतर्गत पटेल इंटर कॉलेज पर 500 परीक्षार्थियों में 42 अनुपस्थित है तथा परीक्षा बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से प्रथम पाली की परीक्षा चल रही। सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस के इंतजाम किए गए हैं वही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 400 परीक्षार्थियों में 38 बच्चे प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे तो 362 परीक्षार्थियों परीक्षा दे रहे। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य सोनी सिंह ने बताया कि कोविड-19 नियमों के अनुरूप बी एड प्रवेश परीक्षा चल रही है। गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग की गई है, मास्क तथा सेनेटाइजर यूनिवर्सिटी की तरफ से उपलब्ध कराई गई है जो सारे बच्चों को वितरित किया गया ।उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर 400 बच्चों का सेंटर बनाया गया है जिसमें 38 बच्चे अनुपस्थित तथा 362 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हैं। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी जो प्रथम पाली सुबह 9रू00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक चलेगी। परीक्षा बहुत ही शान्ती पूर्ण चल रही है वही 400 बच्चों के लिए 7 कमरे बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी के निर्देश पर सारी व्यवस्था कराई गई है ।सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरे चालू है ।इस मौके पर आब्जर्बर श्री राम पांडे ,प्रभारी संत कुमार यादव, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ जितेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here