Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeगल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों रूपयो की चोरी की घटना का...

गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों रूपयो की चोरी की घटना का अनावरण

अवधनामा संवाददाता

 02 शातिर चोर गिरफ्तार, 8,13,450 भारतीय रूपये व 32,750 रूपये नेपाली मुद्रा बरामद-*

गोंडा| दिनांक 28.03.2023 को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत जगन्नाथपुरी जानकीनगर के रहने वाले गल्ला व्यापारी स्व0 कमल मंगल के घर से लाखों रूपयों की चोरी होने का मामला सामने आया था। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम द्वारा फाॅरेंसिक, डाग स्क्वायड सहित अन्य टीमों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। वादी अर्पित मंगल पुत्र स्व0 कमल मंगल निवासी जगन्नाथपुरी जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी स्वाट को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 02 शातिर चोरों-01. संदीप कुमार उर्फ राममिलन, 02. रोहित कुमार को कचेहरी स्टेशन के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8,13,450/- भारतीय व 32,750/- रूपये नेपाली मुद्रा व 02 अदद चाभी व 01 अदद आधार कार्ड व 01 अदद काला बैग, 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25,000/- रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular