अब तक नहीं हुआ असंद्रा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण

0
1058
अवधनामा संवाददाता (श्रवण चौहान) 
चोर माल काट कर रहे घूम ,पुलिस अपनी मस्ती में है चूर
छोटी-छोटी घटनाओं का अनावरण कर पीठ थपथपा रही पुलिस 
बाराबंकी। बाराबंकी के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को थाना प्रभारी छोटे-छोटे मामलों का अनावरण कर बड़ी घटनाओं को छुपाकर अंधेरे में रखने का काम कर रहे हैं आपको बता दें कि असंद्रा थाना प्रभारी ने मंगलवार को सोमनाथ पुत्र राम कैलाश निवासी पुरे धनई मजरे मंशारा को गिरफ्तार करते हुए अपने ही हाथ अपनी पीठ थपथपा ने का काम असंद्रा थाना पुलिस ने किया है असंद्रा थाना पुलिस ने बताया कि 24 घंटे के अंदर एक चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी के 1 जोड़ी पायल ₹3000 नगद बरामद कर लिए हैं लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि थाना क्षेत्र में अब तक दर्जनों चोरियां हुई हैं जिनका खुलासा आज तक नहीं हुआ है खुलेआम चोर असंद्रा थाना पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं ऐसी तमाम चोरियां तो थाना से चंद कदमों की दूरी पर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया तमाम थाना प्रभारी आए और चले गए लेकिन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित रहे इसके अलावा चोरी की घटनाओं का खुलासा तक नहीं किया इसी तरीके से छुटपुट तरीके अपनाकर छोटे-छोटे गुड वर्क कर पुलिस अधीक्षक को भी अंधेरे में रख रहे हैं कुछ चोरी की घटनाओं पर हमारे संवाददाता श्रवण चौहान  ने स्पेशल स्टोरी लिखते हुए चोरी की घटनाओं पर प्रकाश डालने का काम किया है।
केस नंबर 1:- 31 मार्च को नई सड़क चौराहे पर संजय ज्वेलर्स व बर्तन भंडार के नाम से दुकान है जिनकी दुकान में लाखों रुपए की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया बताया जाता है कि तिजोरी का ताला तोड़कर सोने की कील 60 पीस सोने की बाली 6 पीस सोने की लॉकेट 7 पीस चांदी की अंगूठी बिछिया 4 डिब्बा पायल 12 पीस व कुछ नगदी उठा ले गए जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ
केस नंबर 2:- 29 मार्च को अनुराग यादव टिकरिया चांदा थाना असंद्रा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया बताया जाता है कि 2 जोड़ी झुमकी 1हार 1 मंगलसूत्र 3 सोने की अंगूठी 1 जोड़ी पायजेब व करधनी 2 जोड़ी पायल व अन्य सामान चोर चोरी ले गए
केस नंबर 3:- कमलेश कुमार वर्मा निवासी कंधवापुर ट्यूबॉल पर लगे इंजन को चोर चोरी कर ले गए जिसका पता आज तक नहीं लगा थाने में शिकायत की गई लेकिन चोर आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
केस नंबर 4:- सत्रोहन प्रसाद की मोटरसाइकिल असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरे खूदा कीथैय्या से चोरी हो गई जिसका पता आज तक नहीं लगा, पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही मिली जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना पुलिस ने इस मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है चोरों को पकड़ने में नाकाम रही।
केस नंबर 5:- साइबर फ्रॉड करके अमन वर्मा निवासी झूलापाही के बैंक खाते से 16 बार में ₹177000 निकाल लिए गए इस पूरे मामले में पुलिस फ्रॉड करने वालों को पकड़ने में नाकाम रही अमन वर्मा को आज भी उम्मीद है कि उनके पैसे वापस आएंगे
निष्कर्ष:- इस खबर में यह निष्कर्ष निकलना चाहिए कि उच्च अधिकारियों को इस खबर को संज्ञान लेकर इन मामलों को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए संबंधित विवेचक को निर्देशित करें इसके अलावा चोरों को पकड़ कर जेल भेजें ताकि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके खबर प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की पोल खोलना नहीं बल्कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे यह देश है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here