बे मौसम बरसात ने किसानों को किया मायुस कई फसल हुये चौपट

0
166

 

अवधनामा (संवाददाता)

चोपन/सोनभद्र  बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है तीन चार दिन से रह रह कर हो रही बरसात से काफी नुकसान हो रहा है तेज हवा के साथ हो रही बारिश से तैयार हो चुकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है इससे किसानों की नींद उड़ी हुई हैं। गौरतलब है कि
शुक्रवार शाम से ही मौसम खराब होने लगा था। आसमान में छाए काले बादलों से बारिश होने के आसार साफ नजर आए थे। देर रात 12 बजे के करीब तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। लगभग आधा घंटे तक बारिश हुई। रात में बारिश होने से आमजन को तो परेशानी नहीं हुई, लेकिन किसानों की नींद उड़ गई। दरअसल खेत में सरसों और गेहूं की फसल खड़ी है। सरसों की फसल जहां पककर तैयार है तो वहीं गेहूं ,अरहर की फसल भी तैयार है हवा के साथ बारिश में इन फसलों के गिरने से उत्पादन प्रभावित होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here