अवधनामा संवाददाता
शादी व्याह के मौसम में हो रही बरसात से मांगलिक कार्यक्रम प्रभावित
चोपन/ सोनभद्र नगर सहित आसपास के इलाकों में बिते दो तीन दिनों से हो रही बेमौसम बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है जहां एक तरफ खेतों में तैयार धान की फसलें चौपट हो रहीं हैं जिससे किसान बेहद चिंतित हैं तो वहीं दूसरी तरफ शादी व्याह के सीजन में लड़की पक्ष और लड़का पक्ष दोनों को मांगलिक कार्यक्रम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सारी तैयारियों पर बेमौसम बरसात ने पानी फेर दिया है| गौरतलब है कि मौजूदा समय में धान की फसलें पक कर तैयार हो चुकी है कुछ किसान तो समय रहते अपने अनाज को सुरक्षित करने में सफल हो गये परन्तु ज्यादा तर किसानो के धान अभी भी खेत में है या खलिहान में पड़ा हुआ है ऐसे में इस बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दिया है क्योंकि धान जैसी महत्वपूर्ण फसल पर ही निर्भर रहता है और पूरा एक वर्ष का खर्च निकाला जाता है जिससे कि परिवार का भरण-पोषण हो सके वहीं धान के पुआल भीगने की वजह से पशुओं को भी चारा में समस्या हो रही है क्योंकि धान के पुआल को ही काटकर भूसा बनाया जाता है जिससे पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए सरलता से चारा उपलब्ध हो जाता है ऐसे में बरसात लगातार हो रही है जिससे पशुओं को भी काफी परेशानी हो रही है वहीं सब्जियों पर भी इस बरसात का खासा असर देखने को मिल रहा है सबसे ज्यादा नुक्सान हरी सब्जियों को हो रहा बरसात की वजह से आलू,पालक, धनिया मटर,गोभी आदि सब्जियां बर्बाद हो रहीं हैं लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन किसानों के बर्बाद हो चुकी फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दे ताकि किसानों को राहत मिल सके।