Thursday, August 7, 2025
spot_img
Homekhushinagarअज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और लाखों का जेवरात उड़ाया

अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और लाखों का जेवरात उड़ाया

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गम्भीरपुर में चोरों ने ताला तोड़कर नगदी व लाखों के जेवरात उड़ा ले गए। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गम्भीरपुर के साधु टोला निवासी सुरेंद्र पाण्डेय पुत्र स्व बल्ली पाण्डेय अपने परिवार के साथ हरियाणा के सिरसा में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके पैतृक निवास पर उनकी वृद्ध मा देवमती पत्नी बल्ली पाण्डेय उम्र लगभग (105 वर्ष) अपने दूसरे पुत्र परभंश पाण्डेय के घर रहकर सुरेन्द्र के घर का देख भाल करती थीं कि रविवार की रात को कुछ अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गए।
नजदीकियों ने बताया कि सोमवार की सुबह घर के अन्य सदस्य साफ सफाई के लिए गए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है टूटे ताले को देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और अन्दर जाकर देखा तो घर के सभी दरवाजे टूटे हुए हैं और घर में रखे टेंकर बॉक्स, अलमारी सब टूटा हुआ है और सभी सामान गायब है जिनमे गैस सिलेंडर, कीमती कपड़े, लाखों के जेवर, कुछ नकदी रुपये, किमती बर्तन (फूल और जस्ते) इत्यादि गायब मिले। परिजनों ने तत्काल सुरेंद्र पाण्डेय को फोन द्वारा सूचित किया और 112 नम्बर पुलिस हेल्पलाइन पर प्रशासन को मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पुष्टि की और इर्दगिर्द पड़ताल किया तो पाया गया कि घर के पूरब में आम का बगीचा है जहां सामानों के रैपर बिखरे पड़े थे और वही शराब के पाउच तथा पानी, गिलास पड़े मिले जिससे अनुमान लगाया गया कि चोर वही ठहर कर शराब पिए और सबके सोने के बाद काण्ड को अंजाम दिया, जिनके बाद पीड़ित के रिश्तेदार भूपेंद्र तिवारी नगर पंचायत मथौली तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने थाने पर तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने बताया कि चोरी कि सूचना मिली है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular