कोचिंग जा रही छात्रा को अज्ञात कंटेनर ने रौदा, दर्दनाक मौत

0
299

अवधनामा संवाददाता

रूदौली-अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग -27 पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते तीन दिनों में लगातार हुए तीन सड़क हादसों ने पाँच लोगों की जान ले ली है। ताज़ा हादसा आज यानी मंगलवार की सुबह हुआ है जिसमें साइकिल से कोचिंग जा रही कक्षा दस की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुदौली के भेलसर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर मोड़ पर अवधेश सिंह ढाबा के सामने साइकिल से कोचिंग जा रही कक्षा दस की 16 वर्षीय छात्रा मानसी मौर्या पुत्री देव नारायण मौर्य निवासी ग्राम सराय दौलत की सड़क पार करते समय मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात कंटेनर ने रौंद दिया,जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कि इससे पहले बीते तीन दिनों में इसी क्षेत्र के आसपास लगातार हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है और आज पुनः यह दर्दनाक हादसा हो गया इस दर्दनाक हादसे से मानसी के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी अपने हमराहियों संग घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो ढाबों पर लंबी कतार में गाड़ी खड़ी होने की वजह आये दिन हो रहे बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन इन ढाबा संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है।
फोटो 4-पुलिस के कब्जे में अपाचे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here