अवधनामा संवाददाता
बीए, बीएससी व बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बी०ए०, बी०एससी० एवं बी०काम० द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षा के लिए आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क के साथ आंनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि 16 जून है। वहीं महाविद्यालयों द्वारा आनलाइन परीक्षा फार्म को जमा, संशोघित करने एवं सत्यापित करने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया 25 मई से प्रारम्भ की गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि अविवि के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने निर्देशक्रम में बी०ए०, बी०एससी० एवं बी०काम० द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। विषय से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को आनलाइन परीक्षा फार्म दो प्रतियों में हस्ताक्षर करने के उपरान्त निर्धारित समय सीमा में एक प्रति महाविद्यालय में जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे। इसके अलावा सम्बद्ध महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि वे छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किए गए परीक्षा फार्म को अपने महाविद्यालय के लांगिन पर सूक्ष्मता के साथ सत्यापित करेंगे। छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म सम्बन्धी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण न होने पर महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होंगे। ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
Also read