एकजुट पीडीए लेगा बाबासाहब के अपमान का बदला:-राकेश मौर्य

0
15
जौनपुर।समाजवादी पार्टी जौनपुर की नववर्ष 2025 की प्रथम मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में होटल रिवर व्यू में दिन में 11 बजे संपन्न हुई।
सर्वप्रथम ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने सदन को एजेंडे से अवगत कराते हुए प्रदेश से आए प्रपत्र से अवगत कराया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष, सेक्टर के प्रभारियों, बूथ प्रभारियों एवं अध्यक्षों के साथ मतदाता सूची का अवलोकन और सत्यापन समय से कर लें और विधानसभावार रिपोर्ट तैयार कर लें।जो भी नाम गलत तरीके से काटे या जोड़े गए हैं या नए नाम जोड़ने से छूट गए हों इन सब को पूरी तन्मयता से देखकर ज़िला पार्टी को रिपोर्ट प्रेषित करें।आगामी 27 जनवरी से बाबासाहब के सम्मान में पीडीए चर्चा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें ताकि सफलता पूर्वक उक्त पीडीए चर्चा कार्यक्रम ज़मीनी स्तर पर सफलता पूर्वक संपादित कराया जा सके।जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि एकजुट पीडीए ही लेगा बाबासाहब के अपमान का बदला।
संविधान, आरक्षण बचाने एवं जातीय जनगणना कराने के लिए बाबासाहब के सम्मान में पीडीए एकजुटता आवश्यक हो गई है।इस अवसर पर महेंद्र यादव (नेपाल यादव) को ज़िला उपाध्यक्ष एवं अजय विश्वकर्मा को प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोनीत किए जाने पर जिलाध्यक्ष सहित मंचासीन नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई भी दिया।समाजवादी छात्रसभा के प्रमुख महासचिव के पद पर सौरभ यादव एवं ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर रवि यादव एवं सत्या यादव का मनोनयन किया गया।बैठक को विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,पूर्व मंत्रीगण श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here