जिलाधिकारी की अनूठी पहल, कलैक्ट्रेट में मातृत्व कक्ष की हुई शुरुआत

0
190

अवधनामा संवाददाता

आगंतुक महिलाओं व कर्मचारी महिलाओं को मिलेगा लाभ
बच्चों के लिए नि:शुल्क खेलकूद की व्यवस्था

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के द्वारा कलैक्ट्रेट कार्यालय के जन-प्रतीक्षालय में नव-निर्मित मातृत्व कक्ष का लोकार्पण रिबन काटकर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मातृत्व कक्ष बन जाने से कार्यालय में आने वाली आंगतुक महिलाएं एवं कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी जिनके छोटे शिशु हों, को नि:शुल्क निजतापूर्वक अपने शिशु को पालन एवं स्तनपान कराने की सुविधा प्राप्त होगी, वहीं मातृत्व कक्ष में उपलब्ध खिलौनों से छोटे बच्चों को भी नि:शुल्क खेलकूद की सुविधा प्राप्त होगी। मौके पर बताया गया कि उपरोक्त मातृत्व कक्ष का निर्माण एवं लोकार्पण, कार्यालय जिलाधिकारी के प्रशासनिक सुधार एवं 9001 प्रमाणन परियोजना का ही एक अंश है, पिछले कुछ माह से जिलाधिकारी कार्यालय में प्रमाणन हेतु विभिन्न तरह की तैयारियाँ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चल रही थी, जिनमे प्रमुखत: पूरे कार्यालय भवन का पुनरुद्धार, सौंदर्गीकरण, रंगरोगन, आंगतुकों हेतु स्वागत कक्ष का निर्माण, पेयजल की उचित व्यवस्था, कार्यालयों में अभिलेखों का बेहतर प्रबंधन इत्यादि शामिल हैं। मातृत्व कक्ष के लोकार्पण के उपरोक्त आयोजन के समय अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अंकुर श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज अधिकारी नवीन मिश्रा, नाजिर सदर राजेश रजक, सहायक नाजिर देवेंद्र राठौर, राजस्व सहायक नरेंद्र कुमार जैन, प्रशासनिक अधिकारी मंजूषा खरे, जिला आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह, शस्त्र लिपिक नेहा शुक्ला, रश्मि खरे, पर्यटन पुरुष रवीन्द्र दिवाकर पत्रकार, सूचना विभाग से सुमित कुमार, पर्यटन मित्र फिरोज इकबाल एवं अपैक्स अस्सेस्मेंट प्रा.लि.के प्रतिनिधि आशीष श्रीवास्तव एवं विपिन तथा कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here