Wednesday, March 5, 2025
spot_img
Homekhushinagar24 को कुशीनगर आयेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति व डिप्टी सीएम पाठक

24 को कुशीनगर आयेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति व डिप्टी सीएम पाठक

अवधनामा संवाददाता

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करेंगे
कुशीनगर। भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 24 जून को कुशीनगर आएंगे और भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत रविवार नगर स्थित जिला मुख्यालय के बुद्धा पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर पार्टी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।
     केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर जिला मुख्यालय पर आयोजित केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  की जनसभा को लेकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा,जिला प्रभारी रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र व सांसद विजय कुमार दूबे ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में जनसभा समिति व पार्टी पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा ने जनसभा के लिए पार्टी द्वारा तय मानकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अब तक हुए तैयारियों का फीडबैक लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुशीनगर में ऐतिहासिक विकास हुआ है। कुशीनगर विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो रही है। सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि सभी बूथों के पदाधिकारी लोगों से सम्पर्क करके उन्हें सभा के लिए आमंत्रित करें। इसके लिए एक टीम बनाकर काम करना है। जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि जिले के प्रत्येक मंडल के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है कि वह बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सभा में लोगो की आमन्त्रित कर उन्हें जनसभा में आने और जाने की सुव्यवस्थित व्यवस्था करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular