अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि ;सांसद निधिद्ध से डी0सी0 रोड स्थित फारेस्ट कालोनी में इण्टरलाकिंग सड़क का लोकार्पण किया। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि ;सांसद निधिद्ध से डी0सी0 रोड फारेस्ट कालोनी गेट से रामेश्वरम नाथ मंदिर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य ;शुभम मिश्रा मार्गद्ध का लोकार्पण किया। जिसकी लम्बाई 70 मी0 एवं धनराशि 5ए62ए000ण्00 ;पांच लाख बहसठ हजार रूपये मात्रद्ध की लागत से निर्माण किया गया है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री अरविन्द सिंह ष्संजयष्ए सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र त्रिपाठी ष्जीतूष्एड0ए सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंहए आचार्य अनूप मिश्राए सनूप मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।