नई दिल्ली/लखनऊ : जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के सलाहकार (कानून) मनीष खरबंदा को हाल में नई दिल्ली में आयोजित फोर्ब्स इंडिया मैगज़ीन के लीगल पॉवरलिस्ट 2021 के गैंड फिनाले में माननीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने सम्मानित किया।
फोर्ब्स लीगल पावरलिस्ट 2021 में खरबंदा को कानूनी सलाह सेवाएं और मार्गदर्शन देने में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए भारत के 50 सर्वोपरि जेनरल काउंसेल में से एक नामित किया गया था।
खरबंदा ने इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मैं इस सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जेएसपीएल का आभारी हूं और ऊपर वाले का नमन करता हूं और हमारी पूरी टीम ने शानदार काम करने की मिसाल रखी है।
खरबंदा कानून के पेशे में दक्ष हैं, जो भारत की कई दिग्गज कंपनियों में काम करने का लंबा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में खरबंदा जिंदल स्टील एंड पावर के सलाहकार (लीगल) हैं। इससे पहले वे एग्जीक्युटिव डायरेक्टर – ग्रुप हेड (रॉ मटीरियल सोर्सिंग) और ओडिशा मामलों के प्रमुख थे। उन्होंने सफलतापूर्वक जेएसपी के खान और खनिज व्यवसाय का मार्गदर्शन किया। मनीष खरबंदा बतौर कार्यकारी निदेशक – ग्लोबल वेंचर्स संपूर्ण विश्व व्यापार संभाल रहे थे। ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक विकास के अवसरों का पता लगाने और उनका कार्य संभालने में बहुत सफल रहे हैं।
खरबंदा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री ली और आईसीएफएआई से वित्त और मानव संसाधन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए किया है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट में डिग्री भी हासिल की है।
.
Also read