संविलयित विद्यालय देना में कोविड.19 का पालन कर 116 बच्चों को यूनिफार्म वितरित

0
77

तालीम ज़िन्दगी का सबसे कीमती गहनारू अशोक यादव

सीतापुर 17 सितम्बर। तालीम इन्सानी जिन्दगी का सबसे कीमती गहना है। तालीम रूपी नेमत को चुराया नहीं जा सकता इसकी अहमियत कभी कम नहीं की जा सकती। तालीम जितनी मजबूत होगी इन्सान उतनी ही ज्यादा बलन्दी को हासिल करेगा। यह बात आज संविलयित विद्यालय देना में छात्र.छात्राओं को यूनिफार्म वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारीए अशोक कुमार यादव ने कही।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों और स्टाॅफ को सम्बोधित करते हुए कोविड.19 की जानकारी भी मुहैया कराई और इससे बचने के उपाय भी बताये। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक यादव ने कहा कि कोविड.19 के कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य अवरूद्ध हैए बावजूद इसके शासन और बेसिक शिक्षा विभाग लगातार बच्चों की अच्छी शिक्षा व्यवस्था पर प्रभावी कार्य कर रहा है। शिक्षक आनलाॅइन शिक्षण के माध्यम से पूरी तत्परता के साथ अपना काम बखूबी अंजाम दे रहे है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे देशए समाज और दुनिया को उन्नति दी जा सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग 6 से 14 वय वर्ग के बच्चों की आवश्यकताओं और अच्छी तालीम देने को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रहा है। अभिभावकों को जागरूक होकर वर्तमान की विषम परिस्थितियों में बच्चों को शिक्षा व्यवस्था से जोड़े रखना है। इण्टरनेटए टेलीवीजन के कार्यक्रम बच्चों को लगातार दिखाये जाने चाहिये ताकि उनकी शिक्षा व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़ने पाये।
ग्राम प्रधान देना राम भरोसे ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था के प्रति बहुत सजग है। यही कारण है कि शिक्षा क्षेत्र में लगातार नवीन विधाओं को जोड़ा जा रहा हैए शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस विद्यालय में बच्चों के लिये स्मार्ट क्लास की पहले से ही व्यवस्था है। जिसका असर पिछले दिनों बेहतर महसूस किया गया है। क्षेत्र के अवाम में शिक्षा के प्रति जागरूकता में कमी हैए जिस पर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं पर जल्द ही पूरा किया जायेगा।
प्रधानाध्यापक खुश्तर रहमान खाँ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान में संविलियन उपरान्त विद्यालय कक्षा एक से आठ तक एक साथ संचालित है। कुल 277 बच्चों का प्रवेश लिया जा चुका हैए और नवीन प्रवेश की प्रक्रिया लगातार जारी है। सभी कक्षाओं के लिये व्हाट्स अप ग्रुप बनाकर शिक्षण सामग्री प्रेषित कर बच्चों को शिक्षण अधिगम से जोड़ा गया है। स्टाफ मनोयोग से आनलाइन शिक्षण हेतु प्रयासरत है। इस सत्र में प्राथमिक अनुभाग हेतु एक अतिरिक्त स्मार्ट क्लास की व्यवस्था पर काम चल रहा हैए जोकि जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस दौरान यूनिफार्म प्राप्त करने उपस्थित हुए सभी 116 बच्चों को छोटे समूहो में सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ पंक्तिबद्ध कराते हुए एक.एक बच्चे के मध्य एक.दूसरे से उचित दूरी बनाते हुए कक्षावार एक.एक बच्चें का नाम पुकार कर उन्हें यूनिफार्म उपलब्ध कराई गई। इस दौरान स्टाफ के मध्य भी कोविड.19 के नियमो का पालन कराया गया और कक्षा एक से पाँच कुल 116 बच्चों का आज यूनिफार्म वितरित की गई है। कक्षा 6 से 8 के शेष बच्चों को कल एवं परसों यूनिफार्म का वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर शिक्षक परवेज अख्तर अयूबीए किरन अवस्थीए दिलशाद खाँए अर्चना वर्माए विमल कुमारए अनुदेशक कामिनी राजवंशीए नीलमए शिक्षा मित्र अलोक कुमार मिश्राए रसोईया राजेश कुमारए नरेन्द्र श्रीवास्तवए राम लखनए विजय प्रकाशए रामकृष्ण पटेल व शान्ती देवी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here