यूनिसेफ प्रतिनिधि यासूमासा ने की बच्चों से मुलाकात बात, संग खिंचवाई सेल्फी

0
168

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कम्पोजिट स्कूल बड़ेल में यूनिसेफ इण्डिया के डिप्टी रिप्रिज़ेन्टेटिव यासूमासा किमूरा द्वारा भ्रमण किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग द्वारा किया गया।
श्री किमूरा ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थी बच्चे से मुलाकात की। साथ ही विभिन्न योजनाओ के लाभार्थी एवं विधवा तथा वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों से मिल रहें लाभ से उनके जीवन में आये बदलाव के बारे में बात की। कम्पोजिट विद्यालय बड़ेल की कक्षा-4 की छात्रा अनन्या गुप्ता जो कि बाल श्रमिक विद्या योजना की लाभार्थी भी हैं, ने श्री किमूरा का पारम्परिक स्वागत कर उनसे पूछा कि आप क्या करते हैं और यहां क्या करने आये हैं। सुश्री अनन्या के सवाल से अभिभूत होकर श्री किमूरा ने बताया कि यूनिसेफ इंडिया देश के हर बच्चे की बेहतरी के लिये प्रयासरत है। उन्होंने सभी बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। यूनिसेफ के यूपी स्टेट हेड अमित मेहरोत्रा द्वारा मातृत्व एवं शिशु हितलाभ योजना के लाभार्थियों को प्राप्त सहायता धनराशि को माता-शिशु के स्वास्थ्य व पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये इस्तेमाल किये जाने पर बल दिया एवं नया सवेरा के प्रेरकों से उनके द्वारा ग्राम स्तर पर किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। श्री किमूरा ने बच्चों द्वारा बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर फोटो ली। श्री किमूरा द्वारा बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण भी किया गया। सहायक श्रम आयुक्त मयंक सिंह एवं संतोष देव पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। यूनिसेफ के राज्य बाल संरक्षण विशेषज्ञ मंसूर उमर कादरी, बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार, सुश्री सुषमा सेंगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बंकी, श्रम प्रवर्तन अधिकरी एवं नोडल अधिकारी नया सवेरा यशवीर सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से हरीश मोहन पाण्डेय, डूडा से सिटी मिशन मैनेजर विकास दूबे, आईसीडीएस से सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नया सवेरा प्रेरक इन्दू यादव, कल्पना वर्मा, विरेन्द्र गुप्ता, जेबा, नया सवेरा की तकनीकी रिसोर्स पर्सन सुश्री रागिनी सक्सेना, मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार द्विवेदी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here