गोरखपुर । सहजनवा थाना क्षेत्र के बनौली निवासी एक बेरोजगार से बगलौर स्थित एक चिटफंड कंपनी में नौकरी देने के नाम पर साढ़े पच्चीस हजार की ठगी किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उस चिटफंड कंपनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से थाना क्षेत्र के बनौली निवासी रामनवल मौर्य पुत्र संतराज मौर्य जो बेरोजगार है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चलता है। पीड़ित ने आईसीएस टेलीकॉम सर्विस कंपनी से संपर्क किया जो बंगलौर में स्थित है। पहले जालसाजों ने उसका सभी प्रमाण मांगा। फिर सादे पच्चीस हजार रुपया की मांग किया गया। पीड़ित ने इतनी रकम फोन पे के माध्यम से भेज दिया। इसके बाद जालसाज उससे और रकम की मांग करने लगे। तो उसने भेजने से इंकार कर दिया।
और रकम वापस करने को कहा तो कंपनी का संचालक टालमटोल करना शुरू कर दिया। जिस नंबर पर रकम भेजी गई थी उसका नाम रजत शर्मा,राकेश शर्मा बता रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जालसाज रजत शर्मा,राकेश शर्मा के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है।