स्वच्छ भारत मिशन-के तहत चला डोर टू डोर 2 फरवरी से 10 तक

0
179

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2 से के अन्तर्गत 10 फरवरी तक डोर टू डोर” अभियान को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ मनोज कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। वैज्ञानिक विधि द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु सोर्स सेग्रीगेशन किया जाना अनिवार्य है। उपरोक्त के दृष्टिगत प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे तक शत प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन सहित पूर्णतया डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराने हेतु “10तक“ डोर टू डोर अभियान 01 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक 03 चरणों (च्तंल-च्मतेनंकम-च्मदंसपेम) में चलाया जायेगा। पहले चरण में 1 से 15 फरवरी तक अभियान के अन्तर्गत प्रार्थना करते हुए जन मानस को समझाया जाएगा कि शहर को साफ रखें व कूड़ा इधर-उधर न फेंके। दूसरे चरण में 16 से 3 मार्च तक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा वार्ड स्तर पर डोर टू डोर कैम्पेन के माध्यम से जन जागरूकता एवं जन सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए जन प्रतिनिधियों तथा एनजीओ, सीएसओ एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जन मानस को उक्त अभियान के द्वारा सहमत भी कराया जायेगा। तीसरे चरण 4 से 31 मार्च तक प्रतिभाग व सहयोग न करने वाले वल्क वेस्ट जनरेटर, हाउसहोल्ड एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का चालान किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here