शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शक्ति किट किया गया वितरण

0
291

अवधनामा संवाददाता

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की

हमीरपुर। उपजिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी (डूडा) खालिद अंजुम ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि दीनदयालय अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ,राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहोे के सशक्तीकरण एवं स्वावलम्बन हेतु ’’शक्ति वन्दन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को सम्मान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं प्रशस्ति पत्र एवं शक्ति किट का वितरण कार्यक्रम, अम्बेडकर पार्क, नगर पालिका परिषद हमीरपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया है उक्त आयोजित कार्यक्रम में राहुल पाण्डेय,जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित मुख्य अतिथि सुनील पाठक, जिलाध्यक्ष,जिला नोडल, हमीरपुर,उमाकान्त राजपूत, जिला महामंत्री संयोजक, सहायक जिला नोडल हमीरपुर, महिला मोर्चा, हमीरपुर अन्य जन प्रतिनिधिगणो का स्वागत करने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया, उक्त आयोजित शक्ति वन्दन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उद्योगों के माध्यम से जुडकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी होने के सम्बन्ध में श्रीमती दयावती ,श्रीमती रूचि मिश्रा,श्रीमती ज्योति गुप्ता , श्रीमती छाया गुप्ता द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा कर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओ से लाभान्वित होकर समूह के स्टाल लगाकर जीवन स्तर को ऊपर उठाये जाने हेतु प्रेरित किया,
हमीरपुर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, शक्ति किट एवं सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र का वितरण मुख्य अतिथि मनोज प्रजापति विधायक सदर हमीरपुर, सुनील पाठक,जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी के कर कमलों से संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। शहरी एवं ग्रमीण के क्षे़त्र के अन्तर्गत 600 दीदियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 12 क्लास्टर संघ के पदाधिकारी समूह सखी, बैंक सखी ,लखपति दीदी, बीटीसी सखी, आजीविका सखी, स्वास्थ्य सखी, ग्राम्य संगठन एवं समूह के सदस्य उपस्थित रहे,उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, नागेन्द्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), खालिद अंजुम,उप जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, श्री प्रशान्त, जिला प्रबन्धक, एनआरएलएम, एवं जितेन्द्र त्रिपाठी, शहर मिशन प्रबन्धक, तथा अन्य कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here