आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में शराब विक्रेताओं के साथ बैठक हुई संपन्न–

0
199

अवधनामा संवाददाता

जयसिंहपुर,सुल्तानपुर। जिले में नगर निगम चुनाव 2023 की दृष्टि गति को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक महोदय तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय सुल्तानपुर के निर्देशन में जयसिंहपुर तहसील प्रांगण में एक बैठक संपन्न हुई। जिसके अनुपालन में उप जिलाधिकारी महोदय जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव ने देसी विदेशी बियर अनुज्ञापी ओ के साथ बैठक करने के साथ निम्नलिखित निर्देशों को अवगत कराते हुए शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए अवगत कराएं। जिसमे वहीं दूसरी तरफ आबकारी इंस्पेक्टर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने यह जानकारियां दी।सभी लाइसेंसी दुकानदार निम्न बिंदुओं पर अपना अपना ध्यान रखे। इसी के साथ जयसिंहपुर थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह ने सभी आए हुए अनुज्ञापी को यह जानकारी दी कि सभी लोग निम्नलिखित नियमों का पालन करें। सुरक्षा आप लोगों के लिए हमेशा साथ रहेगी।दुकानदारों पर लाइसेंस के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर अपडेट शीघ्र कराएं जिससे दुकानों का लाइसेंस जारी हो सके।मदिरा की दुकान पर डाईलुशन अपमिश्रण मिलावट कदापि ना करें,।मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग कदापि ना करें। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे का 24 घंटे संचालन होना चाहिए।दुकान के बाहर लगे साइन बोर्ड को नियमानुसार सही रखें । अनुज्ञापी व विक्रेता अपना चरित्र प्रमाण पत्र कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराएं सहित अन्य बिंदु पर भी चर्चा करते हुए दुकान संचालक को अवगत कराए इस मौके पर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here