Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurइन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत उद्योग बंधुओं के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में...

इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत उद्योग बंधुओं के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह का देखा गया सजीव प्रसारण

 

हमीरपुर :उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में विशेष बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में चलने वाले कार्यक्रम के समापन समारोह का इस दौरान सजीव प्रसारण देखा गया तथा महामहिम राष्ट्रपति जी , मा0 राज्यपाल उत्तर प्रदेश व माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के उद्बोधन को भी उपस्थित सभी अधिकारियों व जनपद के उद्योग बंधुओं निवेशकों द्वारा अवलोकन किया गया ।

सजीव प्रसारण के अवलोकन के उपरांत बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई। तदोपरांत उद्योग बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सुमेरपुर में विद्युत लाइन के उच्चीकरण का कार्य किया जाए। इसके अलावा साफ-सफाई का कार्य , स्ट्रीट लाइटों का कार्य तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यूपीएसआईडीसी द्वारा साईनेज ,चेतावनी बोर्ड ,टेबल टॉप आदि लगाने के कार्य किये जाय। कहा कि निवेश मित्र पर पेंडिंग प्रकरण को संबंधित विभाग द्वारा 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित कर उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए । चिल्ली गांव में 400 मीटर की कच्ची सड़क में खड़ंजा/ सीसी रोड आदि लगवाया जाए। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर किसी भी दशा में भारी वाहन खड़ा ना किया जाए।

इस मौके पर अग्निशमन विभाग ,विद्युत विभाग ,श्रम विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग पीडब्ल्यूडी, खादी ग्राम उद्योग के संबंधित अधिकारी / कर्मचारी , उद्योग बन्धु मौजूद रहे ।
सूचना विभाग हमीरपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular