एस एस पी संजय कुमार के निर्देशन में नवम्बर की जारी आई.जी.आर.एस.रैंकिंग में जनपद इटावा रहा प्रथम

0
49

इटावा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई0जी0आर0एस0)सम्बन्धी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की मासिक समीक्षा शासन स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सम्पादित की जाती है,इसी के क्रम में माह नवम्बर-2024 में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आई0जी0आर0एस0)का प्रदेश स्तर पर मुल्यांकन किया गया जिसमें जनपद इटावा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया साथ ही जनपद के  21 थानों में 19 थानों(जसवन्तनगर,बढ़पुरा,सैफई, इकदिल,बसरेहर,बकेवर,सहसों,भरेह, पछायगांव,बलरई,लवेदी,सिविल लाइन, भरथना,ऊसराहार,महिला थाना,फ्रेण्डस कालोनी,वैदपुरा,चौबिया,बिठौली)द्वारा प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निष्तारण कराकर प्रदेश स्तर के सभी थानों में प्रथम रैंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here