सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का हुआ आयोजन

0
232

अवधनामा संवाददाता

लाभार्थियों को लगभग रूपये 25 लाख के सहायक उपकरण किये गए वितरित

अयोध्या। राजकीय इंटर कालेज, फतेहगंज, अयोध्या में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देश भर में 74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना, राष्ट्रीय वयो श्री योजना एवं सीएसआर योजना के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे जिसमें अयोध्या का शिविर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 24 सितंबर 2023 किया गया। जिसमें अयोध्या के मसौधा विकास खण्ड कार्यालय, अयोध्या एवं रूदौली विकास खण्ड कार्यालय के 119 एलिम्को द्वारा पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 25 लाख की लागत के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किया गया।
सांसद लल्लू सिंह समारोह के मुख्य अतिथि व विधायक राम चन्द्र यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी,अयोध्या कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं अतानु भौमिक, कार्यकारी निदेशक, ईआईएल, श्रीमती मालविका भटनागर, अतिरिक्त महाप्रबन्धक, ईआईएल एवं मृणाल कुमार, उप-प्रबन्धक एलिम्को की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।दिव्यांगो के चिन्हीकरण पंजीकरण के लिए एलिम्को द्वारा अयोध्या के 4 जुलाई एवं 14 सितम्बर 2023 को मसौधा विकास खण्ड कार्यालय अयोध्या एवं 05 जुलाई 2023 को रूदौली विकास खण्ड कार्यालय में परीक्षण शिविर आयोजित किये गये थे। इन परीक्षण शिविरों में पूर्व चिन्हित दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये गये। जिनमें मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल, ट्राइसाइकिल व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन छड़ी, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन और कृत्रिम अंग व कैलिपर शामिल है।कुल 119 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 25 लाख के सहायक उपकरण वितरित किये
दिव्यांगजनों को वितरित होने वाले उपकरणों में मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल 39,ट्राईसाइकिल 43,फोल्डिंग व्हील चेयर 11,बैसाखी 58,वाकिंग स्टिक ब्रेल किट05,कान की मशीन 03सुगम्य केन 10 स्मार्ट फोन 04 कैलीपर्स और कृत्रिम अंग 12 दिये गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here