डीएम आगरा की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 को नकलविहीन,शुचितापूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्यशाला संपन्न

0
9
आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गुरूवार को यूपी बोर्ड परीक्षा- 2025 को नकलविहीन, सूचितापूर्ण,सकुशल संपन्न कराने के लिए सूरसदन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक , अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सहित परीक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे, सभी को पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया गया तथा परीक्षा केंद्र पर अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियागत कार्यवाही को बताकर सभी को प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी जोनल, सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों से संवाद किया तथा निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिना आईडी के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हों या कक्ष निरीक्षक सभी के आईडी कार्ड डीआईओएस जारी करेंगे तथा सभी केंद्रों के परीक्षा कार्मिकों सूची जिलाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे, बिना आईडी के केंद्र में कोई प्रवेश नहीं करेगा।कोई भी बाहरी व्यक्ति या विद्यालय प्रबंधन से जुड़ा व्यक्ति केंद्र पर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा तत्काल जेल भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट मशीन की दुकानों को कड़ाई से बंद करने का अनुपालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक भी इस हेतु सक्रियता दिखाएं।विगत वर्ष के पेपर आउट की घटना का संज्ञान लिया तथा वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने ल, मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वित्तविहीन, अति संवेदनशील केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों तथा संबंधित जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को ब्रीफ किया तथा परीक्षा की गरिमा बनाए रखने तथा मनोयोग से नकलविहीन सूचितापूर्ण सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में अपना शतप्रतिशत योगदान देने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, कक्ष में घड़ी लगाने, टॉयलेट की साफसफाई,पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि परीक्षा देने आए बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देना हम सबका दायित्व है।कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सेशन भी किया गया जिसमें केन्द्र व्यवस्थापकों के प्रश्नोत्तर कर शंकाओं का समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने और उनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए जिससे कि परीक्षा पारदर्शी,सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि बोर्ड परीक्षा में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तथा नकल कराने बालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here