आगरा। प्रतिभा सिंह मुख्य विकास अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में गुरूवार को विकास भवन के सभागार में जनपद आगरा के विकास खण्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जनपद आगरा के सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) उपस्थित थे।
बैठक में समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में अभी तक ईऑफिस के माध्यम से पत्रावलियां प्रस्तुत न किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपना DSC, एवं VPN पासवर्ड प्राप्त कर दो दिवस में अनिवार्य रूप से पत्रवलियाँ एवं अन्य पत्राचार ईऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी आगरा को निर्देश दिए गये कि वह उक्त कार्य अपने अनुश्रवण में करायेंगी। जिन विकास खण्डों में जीरो पावर्टी सर्वे का कार्य 100% नहीं हुआ उसे दो दिवस में करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह की निर्देश दिए गये कि जिन विकास खण्डों में आवास सर्वे का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है । उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।
समीक्षा बैठक में विकास खण्ड कार्यालयों को ISO के मानक के अनुसार कार्य करा कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पाया गया कि अधिकांश विकास खण्डों में ISO मानक के अन्तर्गत कार्य शीघ्र पूर्ण होने की स्थिति में है। अतः इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गये कि जिन विकास खण्डों में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उसे एक सप्ताह के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही जिन विकास खण्डों में ISO मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण हो चुका है। वह अभिलेखीय कार्यवाही पूर्ण कराते हुए ISO सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित संस्था में आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें।
अस्थाई गौशालाओं में नये शैड विस्तारीकरण का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना था परन्तु अभी कई गौशालाओं में कार्य प्रगति पर पाया गया। इस सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वह उक्त कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे।