अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धुओ की समस्याओ को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश

प्रयागराज : अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी, बैठक में एडीएम (सिटी) ने कहा कि मे0 यूनाइटेड मेडीसिटी हास्पिटल, रावतपुर में बिजली विभाग की बिल की शिकायत को नियमानुसार निस्तारित किये जाने का निर्देश विधुत विभाग को दिया है। औधोगिक क्षेत्र नैनी में पर अवैध व्यक्तियों द्वारा किये कब्जो को हटाने जाने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी करछना को जाॅच कर प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। मे0 भार्गव पैकटेक इण्डियन प्रेस के प्रणकरण पर विधिक राय लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा हैं।
तत्क्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) ने जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक में खुलदाबाद व्यापार बन्धुओ ने बिजली विभाग द्वारा पोल एवं तार की स्थिति ठीक न होने पर बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। मुडेरा क्षेत्र में सडक जोड़ी करण के दौरान सीवर टूटे पाये गये थें, जिसमे गंगा प्रदूषण द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया हैं। पिछले बैठक में अबकारी विभाग द्वारा कसेरूआ कला मे शराब की दुकान की शिकायत मिली थी, जिसमे वहाॅ पर सीसीटीवी कैमरा एवं दीवार पर पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। इस अवसर पर एसपी सिटी दिनेश कुमार आयुक्त वाणिज्यकर एवं उपायुक्त उद्योग एवं उद्योग बन्धु एवं प्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here