भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत

0
111
जनपद स्तरीय निबंध भाषण एवं काव्य पाठ  प्रतियोगिताएं संपन्न

नगर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में  भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस कार्यक्रम/सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई| कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के सह समन्वयक उच्च शिक्षा विभाग जनपद ललितपुर के नोडल अधिकारी प्राचार्य प्रो. केशव देव ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया किया|तत्पश्चात प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई| प्रतियोगिता में तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया| निबंध प्रतियोगिता में डॉ. अर्चना सूरोठिया,, डॉ. गजेंद्र नाथ तथा डॉ. अखिलेश कुमार बबेले निर्णायक  रहे| भाषण प्रतियोगिता में श्री जयशंकर प्रसाद दुबे, डॉ. रोहित कुमार जैन, डॉ. करुणाकर शर्मा निर्णायक रहे जबकि एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में  श्री दिनेश चंद्र, डॉ. स्वीकृति सिंह तथा डॉ.  रोशन सिंह निर्णायक रहे। भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का विषय “अटल जी एवं सुशासन” जबकि एकल का प्रतियोगिता का विषय “अटल जी का जीवन एवं उनकी कविताएं” रहा|निबंध प्रतियोगिता में आकृति तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी ने प्रथम ज्योति कुशवाहा, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर ने द्वितीय तथा राजवीर गंधर्व, महिपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| भाषण प्रतियोगिता में अंशिका तिवारी, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर ने प्रथम महक राजा, नेहरू महाविद्यालय ललितपुर ने द्वितीय तथा सिद्धि जैन, भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन, महर्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| एकल पाठ प्रतियोगिता में प्रिंसी दुबे, नेहरू महाविद्यालय ललितपुर ने प्रथम रोशनी, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर ने द्वितीय तथा नम्रता नायक, के.पी.एस. डिग्री कॉलेज, ककरुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|विजयी प्रतिभागियों को सुशासन दिवस के अवसर पर दिनांक 25 दिसंबर को विकास भवन ललितपुर के सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा|कार्यक्रम के अंत में उपस्थित वक्ताओं ने विकसित भारत एवं सुशासन की स्थापना में अटल जी के योगदान को याद किया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए| कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा, डॉ संजीव कुमार, श्री   बारीष कुमार द्विवेदी,  डॉ. सुनील कुमार श्री, डॉ बृजेंद्र सिंह अमित कुमार, आकिब, बलराम,  आदि उपस्थित रहे। | अंत प्रतियोगिता संयोजक डॉ. रीतेश कुमार खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here