राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले ललितपुर में 20 जोड़ों ने किया कुबूल है कुबूल है

0
166

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। इन दिनों मुस्लिम समुदाय के मंसूरी समाज में दीनी तालीम व दुनियावी शिक्षा, व्यापार एवं राजनीति में सहभागिता लाने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज अहम भूमिका अदा कर रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय मंसूरी समाज द्वारा मंसूरी समाज के लोगों में शादी विवाह के मौके पर होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ इस्लामी शरीयत के मुताबिक शादी विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए पिछले कई सालों से ललितपुर शहर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले हजरत सदन शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह परिसर में इज्तिमाई शादियां संपन्न कराई जा रही हैं। बताते चलें कि रविवार को ललितपुर शहर में हजरत सदन शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह परिसर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले 20 जोड़ो का निकाह इस्लामी शरीयत के मुताबिक संपन्न कराया गया। इस अवसर पर शादी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद डा.चंद्रपाल सिंह यादव एवं मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष, बसपा जिलाध्यक्ष और ललितपुर शहर के समाजसेवी ठेकेदार खुर्शीद पठान, अतिथि अलीम मंसूरी अशोक नगर के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर ललितपुर मंसूरी समाज कमेटी के पदाधिकारियों तथा नौजवान मंसूरी कमेटी के पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों को माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाज के लोगों के अलावा जिगर लोगों ने भी सम्मेलन को सफल बनाने के लिऐ अपना बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही मंसूरी समाज के लोगों ने चार माह पहले इस सम्मेलन की नींव रखी थी जिसको सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान मंसूरी समाज की मड़ावरा टीम ने दिया वहीं पूरे खाने की व्यवस्था लंगरे आम का बैनर लगाकर की गई साथ ही सभी टीमें चार माह से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये लगी हुई थी। निकाह के उपरांत कार्यक्रम में पधारे पर एवं वधू पक्ष के लोगों तथा आए हुए नागरिकों को खुले भंडारे में भोजन कराया गया। शादियां संपन्न होने के उपरांत नव विवाहित सभी जोड़ों को कमेटी की ओर से घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी विवाह के मौके पर फिजूल खर्ची करने से बचें। बचे हुए पैसे का इस्तेमाल बच्चों की दीनी और दुनियावी तालीम में खर्च करें। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को राजनीति में अपनी सहभागिता दर्ज करना चाहिए ताकि अपने अधिकारों की रक्षा की जा सके और अपना हक लिया जा सके। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार इमरान मंसूरी ने किया। इस मौके पर अहमद मंसूरी झांसी, इसाक मंसूरी दिल्ली, हाजी शमशाद कादरी हैदराबाद, पूर्व सैनिक जलालुद्दीन मंसूरी मध्य प्रदेश, खलील मंसूरी टीकमगढ़, शरीफ मंसूरी टीकमगढ़, शकील मंसूरी झांसी, खुर्शीद पठान, युसूफ मंसूरी मऊरानीपुर, नीलेश श्रीवास्तव पार्षद महरौनी, शरीफ मंसूरी पत्रकार महरौनी, आदिल मंसूरी सितारा फाउंडेशन, आसिफ पठान, मुशीर कुरैशी, शाहिद कुरैशी, हनी मंसूरी, इसरार मंसूरी मास्टर, इब्राहिम मंसूरी ठेकेदार, अकबर अली, अब्दुल बारी सदन पार्षद, अज्जू बाबा, शाहबाज सौदागर, इंजी.फहीम मंसूरी, अवनीश जैन, जलील मंसूरी धौर्रा, आदिल मंसूरी, नईम कुरैशी झांसी, अफजल मंसूरी, रिजवान मंसूरी लाइट, मड़ावरा से रफीक खान सदर जमा मस्जिद, मो.अजीज मंसूरी सहारा, जाकिर खान मास्टर साहब, नासिर खान मास्टर, मोहम्मद जुबेर खान उर्फ हीरो, अब्दुल वाहिद राईन, मुजाहिद राजा, महरौनी से एड.इमरान मंसूरी, मुनीर खान मंसूरी, शरीफ कारीगर, जावेद अख्तर, इकबाल मंसूरी, गोलू का मंसूरी, इकबाल मंसूरी पठा, वही बानपुर से सलमान मंसूरी, जावेद मंसूरी, इस्लाम खान बार, तालबेहट से एहसान मंसूरी एवं असलम मंसूरी, हमीद मंसूरी, अब्दुल साकिर, अलीम मंसूरी, संरक्षक मंडल में हाजी नाथू ठेकेदार, हाजी शाहिद मंसूरी अध्यापक, हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, असलम कुरैशी, मो.खान एड., मुस्तफा पार्षद, हबीब खान पत्रकार, हिम्मत मंसूरी मऊरानीपुर, आजाद मंसूरी पाली, अशरफ खां ठेकेदार, यासीन का मास्टर, अनीश खान मंसूरी, मजीद खान मास्टर, बशीर मड़ावरा, हफीज खान महरौनी, जब्बार मंसूरी गुढ़ा, हनीफ मड़ावरा, मुजीब खान मास्टर, समद उर्फ विक्की, अब्दुल हमीद खान मास्टर मड़ावरा, रहमान खान भीकमपुर, सलीम खान, लियाकत शाह, ईद मुबारक सातवासा, हाजी कलीम मास्टर महरौनी, इकबाल मंसूरी बाबा, नवाब खान, लालू मंसूरी जमील ठेकेदार, सलीम मंसूरी ठेकेदार, मोहम्मद राजा, हुसैन खान मंसूरी, हबीब बाबूजी, अब्दुल रशीद, सिकंदर मंसूरी, इमरान बड़ापुरा, फरीद अली, अशफाक मंसूरी, हैदर अली, मकसूद अली, वसीम खान, विक्की मंसूरी, निक्की मंसूरी, अरबाज मंसूरी, इरफान मंसूरी, बंटी मंसूरी, शादाब कुरैशी, शाहरुख मंसूरी, इकराम मंसूरी, टीपू मंसूरी, आरिफ कुरैशी, अजीम मंसूरी, सोहेल मंसूरी, आमिर मंसूरी, अतीक शेख के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here