अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद, नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार डॉक्टर नेहरू ग्राम भारती विधि विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतीक उद्दीन एडीजे पॉक्सो प्रथम जनपद इलाहाबाद द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में अतीक उद्दीन द्वारा बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में बताया गया। आरके मिश्रा न्याय मित्र द्वारा बच्चों को विधिक जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद डॉक्टर लकी द्वारा हर घर झंडा कार्यक्रम तहत बच्चों को स्वाधीनता दिवस के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। सुश्री शालिनी अपर सिविल जज जूनियर डिविजन द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को आजादी के महत्व और झंडा कार्यक्रम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वप्निल त्रिपाठी द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्वागत डॉक्टर अनुप सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनुराग वर्धन डॉ दिलीप कुमार डॉ मोनिका सिंह नितिन श्रीवास्तव हिना पराविधिक स्वयं सेवक सुधीर पराविधिक स्वयंसेवक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद डॉक्टर लकी द्वारा प्रदान की गई।