विपक्ष के दबाव में जाति जनगणना करने के लिए तैयार हुई सरकार शम्सूल हसन उमरा

0
28
लखनऊ। जाति जनगणना कराने के लिए भाजपा सरकार बिपक्षी पार्टी यानी कांग्रेस पार्टी के दबाव में अब तैयार हो गई है कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक मोर्चा)के शम्सूल हसन उमरा ने कहा की कांग्रेस पार्टी की देन है की सबसे पहले इस आवाज को राहुल गांधी ने उठाया था और कहा था की एक दिन सरकार को झुकना पड़ेगा और सरकार मे बैठे लोग झुके विपक्ष के लोगों जब कह रहे थे कि जाति जनगणना कराई जाये तो सरकार मे बैठे लोग कह रहे थे कि बिपछ के लोग देश बांटने का काम कर रहे है।
विहार चुनाव में तेजस्वी यादव और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जाति जनगणना को अपना प्रमुख चुनावी एजेंडे मे शामिल किया जाएगा।इस तरह के जाति जनगणना से हर समाज के लौगो को पता चलेगा कि हमारे समाज की कितनी संख्या देश है और अपनी भागीदारी मागेगा इस लिए वह लोग जाति जनगणना से दूर भाग रहे थे कि हर समाज के लोग आगे आकर अपनी हिस्सेदारी मांगेंगे यह कांग्रेस पार्टी की देन है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here