प्रेरणा ओजस के अन्तर्गत ब्लॉक सरोजिनी नगर जनपद लखनऊ की  समूह की महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्युफैक्चरिंग करके बनी आत्म निर्भर  

0
135

 

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ ।  प्रेरणा ओजस के मैंनेजिंग डायरेक्टर (एमडी )शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया की  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के ग्राम पंचायत बेंती में एलईडी बल्ब की  मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई आज प्रेरणा ओजस के  अनुभवी ट्रेनर अनुराग द्विवेदी द्वारा उनको प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण के उपरांत
 इस यूनिट में समूह की 20 महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य कर रही है  और इसकी बिक्री समूह के सभी इच्छुक  कैडर इसको बिक्री करेगे जिससे बनाने व बिक्री करने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा मैन्युफैक्चरिंग करने वाली समूह की महिला को प्रति पीस 7 रुपये मिलगे और मार्केटिंग करने वाली समूह की महिला को 8 रुपये मिलेंगे
हर महिला को हर माह 5 हजार से 6 हजार आमदनी होगी तथा साथ साथ महिलाएं रिपेयरिंग का भी कार्य करेगी लगभग इस कार्यक्रम से लगभग 50 महिलाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा गया है ।
महिलाओं के रोजगार के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग ,मार्केटिंग, इंस्टालेशन ,रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
एलईडी बल्ब मार्केट से सस्ता दर पर आमजनता को उपलब्ध कराया जाएगा एक एलईडी बल्ब 9 वॉट का  आमजनता को सस्ते दर पर 70 रुपये का दिया जाएगा । एलईडी बल्ब  पर 1 साल की वारन्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here